कृपया ध्यान दें-अगर आपको जो भी पोस्ट या लेख पसन्द आये उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो दोस्तो जानने वाले तथा अन्य हिन्दी प्रेमियों तक पहुचाने के लिए शेयर करें हिन्दी की रक्षा में आप भी योगदान दें। कृपया हमारे फेसबुक पेज पर जाकर लाइक देकर हमारा और हम सभी की हिन्दी का आत्मबल बढानें की कृपा करे।...........................................

कृपया हमारी नई पोस्ट,विडिओ और अन्य जानकरी व अपडेट के लिए विजिट करें
हमारी वेबसाइट वेबसाइट और हमारे यूट्यूब चैनल

शनिवार, 10 जनवरी 2015

How To Type of Computer Software कम्प्युटर सॉफ्टवेर कितने प्रकार के होते हैं


Computer -कम्प्युटर एक इलेक्ट्रोनिक मशीन है जो डाटा स्वीकार करता है, उसे भंडारित करता है, तथा विश्लेषित परिणामों को आवश्यकतानुसार निर्गत करता है

किसी भी कम्प्युटर को कार्य करने के लिए दो चीज़ों की जरूरत होती है-हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

1-Hardware-कम्प्युटर मशीनों और कलपुर्ज़ो को हार्डवेयर कहते हैं कम्प्युटर के जिस भाग या पार्ट को हम छू सकते है जैसे-की-बोर्ड,माऊस,मॉनिटर,मदरबोर्ड आदि उसे कम्प्युटर हार्डवेयर कहते हैं

2-Software- सॉफ्टवेयर,प्रोग्रामों नियम व क्रियों का वह समूह है जो कम्प्युटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कम्प्युटर के विभिन्न हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है ताकि किसी विशेष कार्य को पूरा किया जा सके अगर हार्डवेयर इंजन है तो सॉफ्टवेयर उसका ईंधन

ये तीन प्रकार के होते हैं-सिस्टम सॉफ्टवेयर,एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, और यूटीलिटी सॉफ्टवेयर

A-Sytems Software-प्रोग्रामों का समूह जो कम्प्युटर सिस्टम के मूलभूत कार्यों को सम्पन्न करने तथा उन्हे कार्य के लायक बनाये रखने के लिए तैयार किया जाते हैं हार्डवेयर को सुचारु रूप से चलाने के लिए जो व्यवस्थित करता है उसे सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं जैसे-एम. एस.डॉस, एम. एस विंडोज ,यूनिक्स,मौसिण्टास आदि सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो सिस्टम को नियांत्रित करता है उसे सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है

B-Apllication Software- यह प्रोग्रामों का समूह है जो किसी विशिष्ट कार्य के लिए तैयार किया जाता है संस्थान,व्यक्ति या कार्य को देखकर आवश्यकतानुसार इस सॉफ्टवेयर का विकास किया जाता है ये दो प्रकार के सॉफ्टवेयर होते है 1-Customized Application Software 2-General Application Software

a-Customized Application Software (विशेषीकृत एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)-यह उपयोगकृर्ता की विशेष आवश्यकताओ को ध्यान मे रखकर बनाया या बनवाया जाता है किसी  और के लिए  इसकी उपयोगिता नहीं होती है जैसे-रेलवे आरक्षण के लिए तैयार सॉफ्टवेयर,किसी कंपनी का सॉफ्टवेयर या फिर मौसम विश्लेषण के लिए तैयार सॉफ्टवेयर आदि

b- General Application Software (सामान्य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)-इसका निर्माण विशेष आवश्यकताओ के लिए किया  जाता है पर अनेक उपयोगकृर्ता इससे लाभ उठा सकते हैं जैसे-एम. एस. ऑफिस और फॉटोशॉप आदि    

C-Utility Software- यह कम्प्युटर के कार्य को सरल बनाने,उसमे अशुद्धियों को दूर करने तथा सिस्टम के विभिन्न सुरक्षा कार्यों के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर है इसका उपयोग कई एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर मे किया जा सकता है जैसे-डिस्क क्लीन अप,बैक अप सॉफ्टवेयर,और एंटिवाइरस आदि 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें